Best wordpress plugins in Hindi के इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन तमाम must have plugins और कुछ Amazing plugins की जो किसी भी blogger को जरूर रखना चाहिए या कम से कम एक बार जरूर आजमाना चाहिए।
WordPress पर आज लगभग 50,000 plugins मौजूद हैं। जो वर्डप्रेस को सर्वाधिक user friendly बनाने के प्रमुख कारण हैं। ये PHP प्रोग्रामिंग language में लिखे गए हैं और वर्डप्रेस भी इसी लैंग्वेज में लिखा गया है।
Plugins एक प्रकार के सॉफ्टवेयर ही हैं जो वर्डप्रेस के लिए प्रोग्रामिंग किए गए हैं।
ये साइट के functionality में इजाफा करते हैं।
बहुत से bloggers हैं जो कई महत्वपूर्ण plugins के बारे में नहीं जानते और अपने ब्लॉग को Powerful, आकर्षक व responsive नहीं बना पाते।
वैसे plugins का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से करना चाहिए। इनका अधिकाधिक इस्तेमाल साइट को slow भी कर सकता है। खासकर shared hostings वाली साइट्स को।
इसलिए इस पोस्ट में हम सभी जरूरी plugins के बारे में जानेंगे जो साइट के लोड स्पीड को भी boost करेंगे, ताकि हम जरूरी plugins को Installed रख सकें।
जब आप wordpress इंस्टाल करते हैं तो बहुत से plugins आपको Pre-installed यानी पहले से इन्सटाल्ड किए हुए मिलते हैं।
लेकिन ये सफल साइट के संचालन में नाकाफी होते हैं।
इसलिए,आईए हम अपनी आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ Best wordpress plugins के बारे में बताते हैं।
Jetpack
Contents

ये प्लगइन वर्डप्रेस के लिए बहुत ही जरूरी प्लगइन है यानी All-in-one. ये आपको आपके साइट पर फुल रिपोर्ट और कंट्रोल देता है।
ये प्लगइन wordpress.com वालों के द्वारा develop किया गया है। ये साइट को बेहतर Track करता है।
ये आपके हर पब्लिश्ड पोस्ट को सोशल मीडिया पर ऑटोमैटिकली शेयर करता है और सब्सक्राइबर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भी भेजता है वो भी फ्री वर्जन में।
अगर आपकी साइट स्लो होती है या सर्वर डाउन होता है तो ये आपको तुरंत ईमेल से सूचित करेगा। साइट कितनी देर डाउन रही कितने टाइम पे रन हुई आपको सभी रिपोर्ट्स मिलती हैं वो भी फ्री में।
आप इसकी सहायता से Views और viewers की लोकेशन साथ में रेफरल्स की भी जानकारी देता है जिससे आपको पता चल जाता है कि हमारे साइट पर विजिटर कहां से Redirect हो रहे हैं।
आप इस प्लगइन की डैशबोर्ड से साइट को फुल कंट्रोल कर सकते हैं।
अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन उपयोग करते हैं तो आपको Security, backups, थीम्स इत्यादि आपके प्लान के मुताबिक मिलते है।
Youtube plugin

ये प्लगइन भी काफी अमेजिंग है। ये प्लगइन उन लोगों के लिए और भी जरूरी हो जाता है जिनका Youtube पर चैनल है।
आप अपने youtube videos, Playlists, चैनल को डायरेक्ट अपने ब्लॉग पर लिंक के through embed कर सकते हैं। जिस पर क्लिक होते ही वीडियो प्ले हो जाता है। इस तरह विजिटर को यूट्यूब पर रिडायरेक्ट नहीं होना पड़ता।
Updraft plus

ये प्लगइन सभी को use करना चाहिए। ये प्लगइन आपके साइट के डेटाबेस जैसे files, articles, images इत्यादि सभी की full backups आपके Google Drive या आपके सेलेेक्ट किए गए रिमोट स्टोरेज में Save करता है।
ताकि अगर आपकी साइट किसी साइबर अटैक की शिकार हो जाए या क्रैश हो जाए या किसी कारण आपके सारे डेटा डिलीट हो जाएं तो आप आसानी से अपनी फाइल्स, आर्टिकल्स, इमेजेज इत्यादि सभी को फिर से साइट पर आसानी से अपलोड/रिस्टोर कर सकें।
इसमें आप Scheduled backups भी सेट कर सकते हैं।
ये हालांकि Paid version में भी उपलब्ध है, लेकिन आपको फ्री वाला वर्जन ही सभी backups आसानी से कर देता है तो पेड वर्जन use करने की सलाह मैं नहीं दूंगा।
पेड वर्जन में सर्विस को एक्सटेंड करने की कोई जरूरत नहीं है।
Anti-spam Bee

ये प्लगइन Akismet प्लगइन के ही जैसे है, जो रीडर्स के द्वारा कमेंट में स्पैम लिंक्स इत्यादि को ये पहचान कर उसे अपने algorithm के माध्यम से आपके साइट को स्पैमि होने से बचाता है।
लेकिन खास बात ये है कि इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद user registration की जरूरत नहीं होती। जैसा Akismet में होता है। ये भी प्लगइन फ्री है।
हालांकि ये क्लाउड powered सर्वर का इस्तेमाल न कर ये कमेंट करने वालों की IP एड्रेस को वेरीफाई कर या दूसरे साइट पर कमेंट्स, gravator इत्यादि के हिसाब से ट्रस्ट करता है, जो Akismet से इस मामले में बेहतर नहीं है।
Yoast Seo

WordPress पर आज लगभग शायद ही कोई साइट हो जो SEO प्लगइन का इस्तेमाल न करता हो और उसमें भी Yoast Seo प्लगइन का।
जी हां, ये प्लगइन SEO के लिए सर्वाधिक उपयोग होने वाला प्लगइन है। जो आपको URL से लेकर meta description, पोस्ट्स, हैडिंग्स, Alt tag, टैग्स, पैराग्राफ्स और उनकी शब्दों की संख्या इत्यादि सबको Seo friendly बनाने में मदद करता है। ये रही On-Page seo की बात लेकिन ये साइट Off-page seo में भी मदद करता है।
आपको आपकी साइट maps को Google, bing, Yandex इत्यादि सर्च engines पर अपलोडिंग से लेकर साइट को गूगल सर्च कंसोल, सोशल मीडिया से लिंक इत्यादि में भी काफी Helpful है।
कुल मिलाकर ये प्लगइन must have प्लुगिन्स में शामिल है। जिसकी सहायता से आर्टिकल को गूगल में रैंक होने में मदद मिलती है।
Breadcrumb Nav XT

ये प्लगइन आपके साइट विज़िटर्स को आर्टिकल के सबसेे ऊपर Navigation path शो करता है।
ये शो करता है कि आपकी आर्टिकल home के बाद किस केटेगरी की है जैसे Home > Seo > Best WP Plugins.
इस तरह ये साइट के URL को कस्टमाइज करके Seo friendly बनाता है।
All-in-one Schema Rich Snippets

अगर आपने गूगल के सर्च रिजल्ट में किसी आर्टिकल पर Star (*) मार्क देखते हैं जो आपके Trust को बढ़ाता है और आप उस पर क्लिक कर देते हैं। यही होता है इस प्लगइन का काम।
आप अपनी आर्टिकल को खुद ही review और रेटिंग्स दे सकते हैं।
ये प्लगइन बहुत ही useful है जो किसी भी साइट के आर्टिकल की CTR (click through rate) में शानदार इजाफा करता है।
Table of contents plus

ये प्लगइन भी आजकल बहुतायत में Use किया जा रहा है। ये आपके आर्टिकल के अंदर के सभी headings को ये संक्षिप्त में एक छोटे से Table या यूं कहें कि सीरियल वाइज शो करता है। जिसपर विजिटर चाहे तो क्लिक कर डायरेक्ट उस Topic पर पहुंच सकता है बिना स्क्रॉल किए।
इसे हिंदी में अनुक्रमणिका कहते हैं।
MonsterInsights

इस प्लगइन का काम गूगल एनालिटिक्स कोड की सहायता से आपकी साइट को ट्रैक कर उसकी रिपोर्ट शो करना होता है।
ये वर्डप्रेस का सर्वाधिक लोकप्रिय प्लगइन है। ये साइट और उसकी आर्टिकल्स के performance को ट्रैक करता है, विज़िटर्स की लोकेशन, एड्स की performance इत्यादि ट्रैक करता है।
इसकी सहायता से आपको आसानी से पता चलता है कि कौन सा पोस्ट सबसे अधिक विजिट्स किया जा रहा है।
यानी साइट के हर परफॉरमेंस का Record ये रखता है। आप Real-time में भी साइट के प्रदर्शन को ट्रैक कर सकते हैं।
यानी आपको गूगल एनालिटिक्स जैसा सुविधा देता है जहां आप अपनी साइट को Analyze कर सकते हैं। इसलिए इसे गूगल एनालिटिक्स फ़ॉर वर्डप्रेस भी कहते हैं।
WP Super Cache

ये प्लगइन भी must have प्लगइन है। ये आपके पेजेज को static html में रीडर्स को सर्व करता है। जिसके कारण साइट बिना सर्वर पर लोड डाले तेज़ी से लोड होती है।
अगर आपकी साइट की लोड स्पीड फ़ास्ट होगी तो ये भी गूगल में एक रैंकिंग फैक्टर है।
अगर किसी कारणवश इसे uninstall करना हो तो प्लगइन को पहले disable करके uninstall करना चाहिए।
Contact form 7- Paypal and Stripe Add-on integration

इस Plugin की सहायता से आप अपने साइट पर पेमेंट्स को Accept कर सकते हैं। ये भी काफी Useful प्लगइन है।
इसमे ईमेल के माध्यम से आप फॉर्म को लिंक कर Send भी कर सकते हैं।
Font Awesome 4 menus

इस प्लगइन के माध्यम से पेज के नाम से पहले उस पेज के टॉपिक के अनुसार उसका Icon सेट कर सकते हैं। यानी Breadcrumb में आपको आइकॉन भी दिखते हैं।
जैसे होम पेज पर होम लिखा होने से पहले घर का आइकॉन दिखता है।
इस प्लगइन के उपयोग से menus बहुत ही आकर्षक दिखने लगते हैं।
TablePress

अगर आपकी साइट पर ऐसे आर्टिकल्स हैं जिनमे टेबल्स की जरूरत पड़ती हो तो आपको इस प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
आप इस प्लगइन के सिंपल कोड की मदद से किसी भी तरह के टेबल्स आसानी create कर सकते हैं।
आपको इसमे coding करने की कोई जरूरत नहीं होती।
Download Monitor

इस प्लगइन की सहायता से आप अपनी फाइल्स को downloadable बना सकते हैं और उन्हें manage व ट्रैक भी कर सकते हैं।
आप अपनी फ़ाइल पर आसानी से ‘Download now’ का बटन सेट कर सकते हैं। ताकि उस पर क्लिक करते ही डाउनलोड शुरू हो जाए।
आपकी कौन सी फ़ाइल कितनी बार डाउनलोड की जाती है उसे भी आप देख सकते हैं वो भी फ्री में।
Compress JPEG & PNG Images

किसी भी साइट को लोड होने में सबसे ज्यादा टाइम Images की वजह से लगती है। यदि आपके साइट की images पूरी तरह Optimized हैं तो आपकी साइट Fast लोडिंग होगी।
ये प्लगइन आपकी images की साइज को कम कर देता है वो भी बिना क़्वालिटी खराब किए। इसलिए इस प्लगइन का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
ये TinyPNG के द्वारा पेश किया गया काफी विश्वसनीय प्लगइन है।
Click to tweet

जैसा कि नाम से ही क्लियर है ये प्लगइन साइट के अंदर कहीं भी पोस्ट या पेजेज के अंदर easily Tweet करने का ऑप्शन प्रोवाइड कराता है।
अगर विजिटर द्वारा आपकी आर्टिकल पसंद आता है और वो शेयर करना चाहता है तो उसे डायरेक्ट उसी पेज पर ट्वीट बटन/बॉक्स से ट्विटर पर शेयर कर सकता है।
WP touch mobile Plugin

ये प्लगइन आपके साइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाता है। ये प्लगइन automatically विजिटर के डिवाइस के स्क्रीन साइज के हिसाब से साइट को adjust करता है।
जबकि डेस्कटॉप से विजिट करने पर भी इसमे कोई dysfunction नहीं दिखाई देता।
Icegram

आपने देखा होगा कि जब किसी साइट पर विजिट किया जाता है तो कुछ सेकंड के बाद एक Popup ओपन होता है जिसपर नोटिफिकेशन, सब्सक्राइब या फ्री sellings इत्यादि के बारे में लिखा होता है।
इसे पॉपअप नोटिफिकेशन कहते हैं। आप भी अपनी साइट पर ऐसा मैसेज शो करा सकते हैं
इस प्लगइन के माध्यम से।
WP-Optimize

ये प्लगइन भी जरूरी हो जाता जब आपके साइट के डेटाबेस से बिना उपयोग के कोड्स, फाइल्स को क्लीन करना होता है तब।
ये प्लगइन आपके डेटाबेस से गैर जरूरी डेटा को क्लीन कर साइट को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है।
Redirection

ये प्लगइन उस समय बेहद जरूरी है जब आप अपनी आर्टिकल या पेज के Permalink यानी यूआरएल को change करते हैं।
ऐसी दशा में इस प्लगइन का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, ये आपके आर्टिकल को दूसरे यूआरएल के साथ Redirect कर देता है। इसतरह विजिटर को अनुपलब्ध पेज पर लैंडिंग होने से बचाया जाता है।
ये Seo के हिसाब से रैंकिंग फैक्टर है।
WordPress पर लगातार Plugins अपडेट होते रहते हैं और रोज नए नए plugins अपलोड किए जाते हैं। आप चाहें तो किसी भी plugins के बारे में जानने के लिए वर्डप्रेस की प्लगइन डायरेक्टरी को विजिट कर सकते हैं।
दोस्तों! अगर हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें। साथ ही हमारे सभी लेटेस्ट पोस्ट्स की updates पाने के लिए इसे Subscribe जरूर करें।
इन्हें भी देखें
◆ Keywords everywhere के एक्सटेंशन को एंड्राइड में कैसे इनस्टॉल करें, यहां क्लीक करें
◆ ब्रॉडबैंड internet क्या है कैसे काम करता है
◆ शेयर मार्केट क्या है – पूरी जानकारी जानकारी
◆ How to use a custom domain on blogger in hindi हिंदी में सीखें
◆ How to make a website in hindi a step by step hindi guide
◆ सरदार वल्लभभाई पटेल Biography व Statue of Unity
◆ बैंडविड्थ (Bandwidth) क्या है
nice content aapne bahut achi knowledge provide ki hai web hosting kya hai thanks for sharing this information….
I think this is among the most important information for me. And i am glad reading your article. But wanna remark on few general things, The site style is great, the articles is really nice : D. Good job, cheers|
thanks bhai apki best jankari ke liye
bahut usefull post hai
thnx bhi……